Solan: बद्दी पुलिस ने रात को खनन करते हुए जेसीबी व टिप्पर चालक पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 03:39 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी) : बद्दी में गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान पुलिस ने गांव ठाणा में एक कम्पनी के सामने खड्ड में सरकारी भूमि पर एक जेसीबी को खनन करते हुए तथा एक टिप्पर को खनन सामग्री के साथ पकड़ा।

पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि जेसीबी और टिप्पर चालक मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज/परमिट पेश नहीं कर सके। इस पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ रात के समय अवैध रूप से खनन करने का मामला दर्ज किया गया तथा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News