Himachal Weather: शिमला-मनाली में ठंड का कहर, घने कोहरे का भी अलर्ट, जानिए एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 01:04 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में इस समय ठंड का असर गहरा है, खासकर ऊंचे इलाकों में, जहां तापमान माइनस में बना हुआ है। शिमला, मनाली और अन्य हिल स्थान भी ठंड से प्रभावित हैं। लाहौल-स्पीति और शिमला जिले में तापमान शून्य से नीचे जा चुका है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, और मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा।

विभाग ने यह भी बताया कि आज गुरुवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, लेकिन शिमला और मनाली में धूप खिली हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात में बाधा आई। बिलासपुर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रही, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड की स्थिति वही रहेगी, खासकर ऊंचे इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बने रहने की संभावना है।

इस साल जनवरी में बारिश सामान्य से काफी कम हुई है। जनवरी महीने में अब तक बारिश 73 प्रतिशत कम हुई है। 1 जनवरी से 22 जनवरी तक केवल 14.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य तौर पर इस अवधि में 54 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। विभिन्न जिलों में बारिश की कमी का आंकड़ा अलग-अलग है, जैसे कि बिलासपुर में 91%, कांगड़ा में 90%, शिमला में 71% और सोलन में 87% कम बारिश हुई है।

इस कम बारिश और बर्फबारी का असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन पर भी पड़ा है। शिमला, मनाली, नारकंडा और कुफरी जैसे हिल स्टेशनों पर आम तौर पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार बर्फबारी की कमी के कारण पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई है। होटल मालिकों को उम्मीद है कि फरवरी में बर्फबारी होने पर पर्यटन में तेजी आएगी।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News