Solan: ट्रक की चाबी व नकदी चुराने के मामले में एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:38 PM (IST)
परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के तहत ट्रक की चाबी व नकदी चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हिमेन्द्र कुमार निवासी करसोग की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
इस मामले में आरोपी पारस (22) कालका निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार टीपरा के पास बाइक पर सवार 2 युवक ट्रक से 12,400 रुपए व ट्रक की चाबी लेकर फरार हो गए थे। वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा है। अन्य आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।