हाईकोर्ट के जजों और वकीलों ने क्रिकेट में किये दो दो हाथ, लगाये चौके छक्के (Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 03:12 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश हाई कोर्ट के जजों और वकीलों ने बीसीएस ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता में हाथ आजमाया। लॉयर एसोसिएशन हाई कोर्ट की तरह से आयोजित दो दिवसीय लॉयर क्रिकेट कप 2019 का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश एल नारायणा स्वामी ने किया। प्रतियोगिता में हाईकोर्ट की चार टीमें चीफ जस्टिस 11, हाई कोर्ट बार 11,हाई कोर्ट लॉयर्स सोसाइटी टीम और एडवोकेट जनरल ऑफिस 11 ने भाग लिया। पहला मैच चीफ जस्टिस 11 और एडवोकेट जनरल ऑफिस 11 के बीच खेला गया।
PunjabKesari

 मुख्य न्यायाधीश नारायण स्वामी ने कहा कि खेल व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है ।इस तरह की प्रतियोगिताओं से जजों और वकीलों को हर रोज के तनावपूर्ण कार्यों से थोड़ी राहत मिलेगी और आपसी संबंधों में भी तालमेल बढ़ेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट लॉयर्स सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि सोसाइटी हर वर्ष इस तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करती है शिमला में पहली बार मैच आयोजित किये जा रहे हैं। खेल प्रतियोगिता में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे और विजयी टीमों के बीच फाइनल मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News