शोघी बैरियर के पास गाड़ी से चिट्टे की खेप बरामद, 3 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 05:00 PM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला जिला के शोघी बैरियर पर पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे संग धर दबोचा है। युवकों के पास से पुलिस ने 16.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब संकटमोचन, तारादेवी व शोघी क्षेत्र में गश्त पर थी तो तभी शोघी बैरियर के पास पुलिस ने गाड़ी (एचपी 01ए-6104) को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी में कुल 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो ये घबरा गए, ऐसे में पुलिस ने गाड़ी की चैकिंग की तो उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने युवकों को उसी समय पुलिस थाना बालूगंज पहुंचाया। युवकों की पहचान जवाल्दा रामपुर के रहने वाले गौरव, प्रेमनगर कुमारसैन के रहने वाले अशोक कुमार व जुब्बल के रहने वाले विशाल के तौर पर हुई है। ये तीनों युवक सोलन की तरफ से आ रहे थे। पुलिस तीनों युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है, जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एएसपी शिमला कमल वर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News