हेरिटेज कालका-शिमला रेल ट्रैक पर गूंजी ''अटल'' पंक्तियां, चलती ट्रेन में दी अनोखी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 04:11 PM (IST)

शिमला (राजीव): हेरिटेज कालका-शिमला रेल ट्रैक अपने आप में एक खूबसूरत ट्रैक है। यह प्रकृति की गोद से होते हुए राहगीर को उनकी मंजिल तक ले जाती है। उसी के साथ रविवार को इस ऐतिहासिक ट्रैक पर पहली बार चलती ट्वॉय ट्रेन में कविता, गजल और कहानी पाठ का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं के तराने छेड़कर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई। इसमें हिमाचल के 30 साहित्यकार ने शिरकत की। 
PunjabKesari

वे आम यात्रियों के बीच कविता पाठ का संदेश दिया। हालांकि इस आयोजन का मकसद शिमला तक रेल ट्रैक पहुंचाने वाले बाबा भलखू को सम्मान देना और उनको याद करना भी है। साथ ही जो कविताएं सिर्फ बंद कमरों तक सीमित है उन कविताओं को आम लोगों के बीच लाया गया जो आपने आप में एक अनोखी पहल है। इस रेल यात्रा के दौरान कविता, गजल, कहानी और संस्मरण सत्र भी हुआ। पहले सत्र में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस गोष्ठी को बाबा भलखू की स्मृति और सम्मान को समर्पित किया गया। ये रेल यात्रा शिमला रेलवे स्टेशन से शुरू हुई, जो बड़ोग तक चली।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News