हर्बल खेती से हो सकती है आय डबल

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 04:52 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): 'दी हमीर' जिला हर्बल संघ हमीरपुर के सौजन्य से हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए गऊशाला जामली धाम में एकदिवसीय सैमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से 200 किसानों ने भाग लिया। सैमीनार में नैशनल हर्बल मैडीसन डा. अरुण चंदन व बागवानी यूनिवर्सिटी नौणी की शाखा नेरी के डा. कमल, आयुर्वेद विभाग के ओ.एस.डी. डा. के.के. शर्मा व डा. अशोक शर्मा ने किसानों को हर्बल खेती के बारे में जानकारी दी। चंदन ने बताया कि हर्बल खेती करने से किसानों की आय दोगुनी हो सकती है तथा इससे किसानों को विभिन्न जड़ी-बूटियों को संजोने का भी मौका मिलेगा। 

डा. कमल ने बताया कि हमीरपुर में हरड़ का ऐसा पौधा तैयार किया है, जोकि 2 वर्ष बाद ही फल देने शुरू कर देता है। उधर दी हमीर जिला हर्बल सहकारी संघ के चेयरमैन रसील सिंह मनकोटिया ने कहा कि हमीरपुर में हर्बल खेती बेहतर तरीके से हो सकती है तथा बहुत से किसान इसे करने के इच्छुक भी हैं लेकिन पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे हमीरपुर में हर्बल खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन नहीं मिल सका। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News