हिमाचल में भारी बर्फबारी से 4 हाईवे समेत 267 सड़कें बंद, HRTC के 470 रूट प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 10:41 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला में साल का पहला भारी हिमपात हुआ है। पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। खबर लिखे जाने तक शिमला में आधा फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी थी। बर्फबारी ने शिमला में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बर्फ गिरने का क्रम वीरवार सुबह से देर शाम तक जारी रहा, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। आलम यह है कि सड़कों पर भारी मात्रा में बर्फ गिरने से गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। जो गाड़ियां जहां थीं वहीं रुक गईं। शहर के सभी मुख्य व संपर्क सड़कों में दोपहर बाद बसों व निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। शहर में जगह-जगह पर्यटकों की गाड़ियां फंस गईं। शिमला के साथ-साथ लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा, सिरमौर और कुल्लू जिलों में भी व्यापक हिमपात हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहने की संभावना है। 6 से 10 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम के साफ  रहने का अनुमान है।
PunjabKesari, Snowfall Image

लाहौल-स्पीति जिला में  112 सड़कें अवरुद्ध

भारी बर्फबारी के कारण 4 हाईवे समेत 267 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं। इनमें 3 एनएच और एक स्टेट हाईवे शामिल है। सबसे अधिक 112 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरुद्ध हैं। शिमला में 69, मंडी में 44, कुल्लू में 32 और चम्बा व सिरमौर जिलों में 4-4 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा जिला कुल्लू में एनएच-3 और एनएच-305 अवरुद्ध होने से रोहतांग दर्रा और जलोड़ी दर्रा भी बंद हो गया है। बर्फबारी से सर्वाधिक प्रभावित शिमला जिला की बात करें तो शिमला अर्बन में 10, रूरल में 4, चौपाल में 15, ठियोग में 9, रोहड़ू में 21, रामपुर में 2, कुमारसैन में 5 और डोडराक्वार में 3 सड़कें बाधित हैं, वहीं सड़कों के बंद होने से एचआरटीसी के 470 रूट भी प्रभावित हुए है । इसके अलावा राज्य में 497 ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई है, वहीं जल शक्ति विभाग की 35 स्कीमें प्रभावित हुई हैं।
PunjabKesari, Snowfall Image

केलांग का पारा -6.3 डिग्री

बर्फबारी के कारण समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के कई इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है और पारा माइनस में पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -6.3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -4.6 डिग्री, डल्हौजी में -1.2 डिग्री, कुफरी में -1.1 डिग्री, शिमला में 1.8 डिग्री, धर्मशाला में 2.8 डिग्री, पालमपुर और मनाली में 4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में 5 फरवरी और पर्वतीय इलाकों में 6 फरवरी से मौसम साफ  हो जाएगा तथा 10 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावना नहीं है।
PunjabKesari, Snowfall Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News