भारी बर्फबारी बनी आफत, युवक की ठंड से हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 10:44 AM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद अब लोगों की जान पर बन आई है। उपमंडल ठियोग के साथ लगते नन्नी ढांक मोड पर हेम चंद के ढाबे के अंदर एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अजय ठाकुर पुत्र श्री विजय ठाकुर निवासी चन्देल निवास नजद भगतु निवास कोर्ट कम्पलैक्स ठियोग व उम्र 23 वर्ष मालूम हुआ है जो मतियाना में संदीप चन्देल के होटल पर लगभग 12 दिनों से काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News