भारी बर्फबारी ने बढ़ाई चालकों की मुसीबतें, यूं फिसलने से बाल-बाल बची HRTC बसें(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:32 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने वाहनों चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों पर बिछी सफेद चादर की वजह से बसें स्किड हो रही हैं। कई जगहों में फंसी एचआरटीसी की बसें बर्फ में बस स्किड होने के कारण बाल-बाल बची।
PunjabKesari

मंगलवार बस को सुरक्षित निकाला गया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने भी दो मशीनें भेजकर पूरा सहयोग किया। वहीं बस के चालकों से अपील है कि बर्फ में बस चलाने के लिए जबरदस्ती न करें और अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में न डालें।
PunjabKesari

क्योंकि पिछली 18 फरवरी की शाम को ही तीन जगह एचआरटीसी की बसें सड़क में बर्फ के कारण फिसल गई जिसमें एक बस तो सड़क से नीचे ही लुढ़क गई जिसमें चालक और एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News