Himachal: ऊना में आफत की बारिश! सड़काें से लेकर खेत-खलिहान सब जलमग्न, 100 से ज्यादा घरों में घुसा पानी

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:41 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिले ऊना में बीते 24 घंटों के भीतर आसमान से मानो कहर टूट पड़ा। जिले में 222.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने शहर से लेकर गांवाें तक के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
PunjabKesari

बारिश इतनी तेज थी कि ऊना शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके भी पानी-पानी हो गए। शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हाेने से सड़कों पर जलभराव से यातायात ठप्प हो गया, तो वहीं रिहायशी कालोनियों में पानी घरों के भीतर घुस गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा घर बारिश के पानी से प्रभावित हुए हैं। कई जगहों पर लोगों के पालतू मवेशी और वाहन आधे-आधे पानी में डूब गए। कुछ स्थानों पर तो हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को घरों से निकलकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहान भी जलमग्न हो गए, जिससे किसानों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ा है।
PunjabKesari

बता दें कि ऊना में इससे पहले वर्ष 2011 में 342 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। मौजूदा बारिश को जिले में दूसरी सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश माना जा रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए दमकल विभाग और नगर परिषद की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News