ऊना में बारिश से खेत व रास्ते जलमग्न, बाढ़ आने से सड़क मार्गों पर कई घंटे बंद रही आवाजाही
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:22 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिले में दूसरे दिन भी बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित किया। कुछ देर की बारिश से ही खेत-खलिहान पानी से भर गए और कई रास्ते जलमग्न हो गए। जिले के हरोली के निचले क्षेत्र की मुख्य सड़क लोअर बढेड़ा से लोअर पालकवाह का मार्ग कई घंटों तक अवरुद्ध रहा। यहां कॉजवे में बाढ़ आने की वजह से आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रही। ग्राम पंचायत बढेड़ा की मुख्य सड़क नाले के रूप में तबदील हो गई। कई खेतों में पानी भर गया। इसी प्रकार झलेड़ा और घालूवाल पुल पर करीब 3 किलोमीटर लम्बी कृत्रिम झील बन गई। अनेक क्षेत्रों में बारिश से सड़कें पानी से भर गई।
लोअर बढेड़ा में नाले में बदली मुख्य सड़क
लोअर बढेड़ा में मुख्य सड़क नाले के रूप में तबदील होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस सड़क का प्रयोग करीब 10 से 12 घरों के लोग करते हैं। आज जब यह सड़क पानी से भर गई तो इन घरों की महिलाएं बरसाती पानी के बीच से अपने जरूरी कार्यों के लिए जाती दिखाई दीं। उधर जिला मुख्यालय पर आयुर्वैदिक अस्पताल के निकट बनी पार्किंग भी पानी से लबालब भर गई। यहां अनेक गाड़ियां पार्क की गई थीं और इनके आधे टायर बरसाती पानी के कारण दिखाई नहीं दे रहे थे।
ऊना में हुई 30.8 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के सहायक अधिकारी विनोद शर्मा के मुताबिक वीरवार को ऊना में 30.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 32.6 तो न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। बुधवार व वीरवार को 2 दिनों में ऊना में 95.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी जोरों की बारिश हो सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here