Sirmaur: कालाअम्ब में भारी बारिश से नदी में बदली सड़क, घरों व दुकानों में घुसा पानी, यातायात प्रभावित
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 10:59 AM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): भारी बारिश ने कालाअम्ब में सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है। बरसात के कारण कालाअम्ब-त्रिलोकपुर सड़क ने नदी का रूप ले लिया, जिससे सड़क पर 2 से 3 फुट तक पानी भर गया। वहीं ये पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। दुकानों में रखा सामान पानी में बहता नजर आया, जिससे व्यापारियों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा। जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक स्कूल बसों सहित सैंकड़ों वाहन जाम में फंसी हुए थे।
लंबे समय से जलभराव की समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि कालाअम्ब-त्रिलोकपुर मार्ग पर यह समस्या नई नहीं है। यहां लंबे समय से जलभराव की समस्या चली आ रही है। स्थानीय ग्राम पंचायत और अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद इसका समाधान नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना रहता है।
सफाई व्यवस्था की कमी से और बढ़ी समस्या
कालाअम्ब की जिला परिषद सदस्य पुष्पा अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नीरज तोमर, प्रदीप जैन और नवीन गुप्ता ने बताया कि कालाअम्ब में अव्यवस्था को लेकर कई बार अधिकारियों और सरकार को लिखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर बनी ड्रेनेज लाइनें सफाई न होने के चलते हमेशा बंद रहती हैं, जिसके कारण बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है।
अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान
भारी बारिश के बाद कालाअम्ब-त्रिलोकपुर सड़क पर 3 फुट के करीब पानी भर गया, जिससे घंटों जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्थिति की गंभीरता के बावजूद कोई भी अधिकारी या पंचायत प्रधान मौके पर हालात का जायजा लेने नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि यह स्थिति हर बरसात में उत्पन्न होती है, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here