Sirmaur: टोकियो में जमीन के चयन पर सवाल, विस्थापित बोले-रहने लायक नहीं जगह
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:53 AM (IST)
नाहन (हितेश): श्री रेणुका जी बांध परियोजना से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए पांवटा साहिब के टोकियो में खरीदी जमीन की वीरवार को डिमार्केशन की गई। इस दौरान बांध प्रबंधन और राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो सहित रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। डिमार्केशन के बाद समिति ने जमीन के चयन को लेकर कई सवाल उठाए और कहा कि यह जमीन रहने लायक नहीं है।
रेणुका बांध विस्थापित संघर्ष समिति के संयोजक विनोद ठाकुर और प्रैस सचिव योगेश ठाकुर ने बताया कि टोकियो में खरीदी जमीन की जब डिमार्केशन हुई तो पता चला कि ये खड्ड के साथ है। उन्होंने कहा कि टोकियो में पहले यह जमीन कहीं और दिखाई गई थी, जिसके लिए विस्थापितों ने हामी भी भरी थी लेकिन वीरवार को जिस जमीन की डिमार्केशन हुई, यह किसी भी सूरत में रहने लायक नहीं है। बरसात के दौरान यहां खड्ड उफान पर रहती है। इसका चैनेलाइजेशन नहीं हुआ है। बरसात के दौरान यह जमीन बाढ़ की चपेट में आ सकती है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी जमीन खड्ड में है, जो विस्थापितों के साथ बड़ा धोखा है।
उधर, श्री रेणुका जी बांध परियोजना के कार्यवाहक महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि विस्थापितों को टोकियो में जमीन दिखाई गई है। इस जमीन को चैनेलाइजेशन करके पूरी तरह से डिवैल्प किया जाएगा। पार्क आदि बनाए जाएंगे। प्रबंधन ने अंबोया, सैनवाला और चाकली में भी विस्थापितों के लिए जमीनें खरीदी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here