Sirmaur: राजगढ़ में 1 किलो 35 ग्राम अफीम के साथ कार चालक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:07 PM (IST)
राजगढ़ (गोपाल) : जिला पुलिस की एसआईयू की टीम ने राजगढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति के कब्जे से अफीम की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम नेरी पुल आदि क्षेत्र से गश्त कर रही थी। इसी बीच टीम को अफीम की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने सनोरा-राजगढ़ सड़क पर घनेच के पास राजगढ़ की तरफ से आ रही एक कार नम्बर एचपी16-3236 को रोका तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने 1 किलो 35 ग्राम अफीम बरामद की। कार में चालक के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। कार चालक की पहचान सुधीर (35) निवासी निवासी खैरी जिला सोलन के रूप में हुई है। डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में राजगढ़ पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।