Sirmaur: चाय की दुकान पर बैठे व्यक्ति से चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:11 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि लंकेश निवासी गांव व डा. पनौग तहसील शिलाई नशे का कारोबार करता है तथा वह चरस लेकर पांवटा साहिब बस स्टैंड की पिछली तरफ एक चाय की दुकान पर बैठा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने चाय की दुकान पर छापेमारी कर उक्त व्यक्ति से 205 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।