कालाअंब में भारी बारिश का कहर : पुलिस थाने में घुसा पानी, खोखों की उड़ीं टीनें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 10:54 PM (IST)

कालाअंब: सिरमौर जिला के अंतर्गत आते कालाअंब क्षेत्र में जहां एक तरफ बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है, वहीं मंगलवार रात हुई भारी बारिश ने भी काफी नुक्सान किया है। त्रिलोकपुर रोड पर बारिश ने एक पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उधर, भारी बारिश से खैरी पुल के समीप एक उद्योग की सामने की दीवार गिर गई है।
PunjabKesari, Damage Wall Image

उद्योग मालिक रमेश गोयल ने बताया कि 10 साल से इस दीवार को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा परंतु रात को बारिश इतनी तेज थी कि पहाड़ से एक साथ भारी मात्रा में आया मलबा दीवार को ध्वस्त कर गया। इसके अलावा जगह-जगह टीन के खोखों की छतें भी उखड़ गई हैं।
PunjabKesari, Steel Sheet Image

हैरानी की बात है कि कालाअंब पुलिस थाना भवन भी बरसात आने पर पानी से भर जाता है। करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस भवन में पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News