चुराह में बारिश के कहर से सड़कों का मिटा नामोनिशान, कई मकानों काे पैदा हुआ खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:14 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चम्बा जिला के चुराह उपमंडल में जमकर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान छोटे-छोटे नालों ने नदियों का रूप ले लिया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। इन नालों में आई बाढ़ व मलबे के कारण सड़कें बंद हो गईं। वहीं कई जगह पर सड़कों का नामोनिशान मिट गया। यही नहीं, कई स्थानों पर लोगों के रिहायशी मकानों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। वहीं कई स्थानों पर जमीन धंस रही है, जिसके चलते लोग दहशत में आ गए हैं। भारी बारिश के कारण चम्बा-तीसा मार्ग कई स्थानों पर बंद रहा। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ा। 
PunjabKesari

तीसा बस स्टैंड के पास सड़क का बहुत बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आया
बारिश के कारण चम्बा-तीसा मुख्य मार्ग चांजू नाला, नकरोड़, पंगोला, चिल्ली, सरेला, तीसा पुल, तीसा बस स्टैंड, अटल चौक के पास बंद रहा। तीसा बस स्टैंड के नजदीक सड़क का बहुत बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके चलते यहां मार्ग खोलने के लिए विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं सरेला के पास सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया, जिसके चलते यहां भी मार्ग बंद रहा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भारी मलबा सड़क मार्ग पर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध रहे। वहीं बंद मुख्य मार्ग को खोलने के लिए विभाग द्वारा मशीनरी तैनात कर दी गई है। विभाग का कहना है कि बुधवार सुबह 10 बजे तक सभी मार्गों को बहाल करने का कार्य किया जाएगा।
PunjabKesari

कई घरों को बारिश से हुआ नुक्सान
भारी बारिश व भूस्खलन से उपमंडल चुराह के कई क्षेत्रों में मकानों, गऊशालाओं को नुक्सान पहुंचा। इस दौरान भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत भावला के गांव भावला में खेती राम पुत्र जट्टो के मकान के बरामदे में दरारें आ गईं। वहीं पटवार सर्कल जसौरगढ़ में दुनी चंद पुत्र तेज सिंह गांव गडेरा, मान सिंह पुत्र देवी दास कुड़ोली, युम सिंह पुत्र व्यासो जाहला, नरैण सिंह पुत्र खेम राज गांव सलोह के मकानों को नुक्सान पहुंचा। पटवार सर्कल पंझेई में बशीर, कर्म सिंह, धन्नी, उर्मिला व मेला राम के मकानों व गऊशालाओं को नुक्सान पहुंचा। वहीं ग्राम पंचायत नेरा के रलहेरा में याकूब पुत्र हिदायतुला का नवनिर्मित मकान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राम पंचायत हरतवास के केहला गांव में फजल दीन पुत्र खैरा के दोमंजिला मकान की छत टूट गई। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला शलेलाबाडी में स्कूल का पिल्लर धंसने से स्कूल बरामदे को नुक्सान हुआ है। वहीं स्कूल का डंगा गिरने के कारण खेल मैदान को काफी नुक्सान हुआ है। बारिश के कारण मक्की की फसल को काफी नुक्सान हुआ है। कहीं स्थानों पर मक्की की फसल नष्ट हो गई है। वहीं क्षेत्र में लोगों की मुख्य फसल मक्की होने का कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

क्या बोले नायब तहसीलदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी 
चुराह के नायब तहसीलदार देसराज ने बताया कि चुराह क्षेत्र में हुए नुक्सान को लेकर पटवारी व क्षेत्रीय कानूनगो को नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां लोगों का नुक्सान हुआ है, प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा। वहीं लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा के अधिसाशी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को काफी नुक्सान हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण चम्बा तीसा मार्ग बंद है। मार्ग को खोलने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News