हिमाचल में 3 दिन अंधड़ के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, 10 जिलों में यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 09:12 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून सक्रिय है और जमकर बादल बरस रहे हैं। प्रदेश में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। 7 सितम्बर को भारी बारिश और 8 व 9 सितम्बर को अंधड़ के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का यैलो अलर्ट है। प्रदेश में 11 सितम्बर तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 7, 8 और 9 सितम्बर को भारी बारिश होने की आशंका है।

इसे लेकर मैदानी एवं मध्य पर्वतीय इलाकों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला, सोलन, सिरमौर, चम्बा, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ व पेड़ों के गिरने की आशंका है। ऐसे में घरों से बाहर निकलने पर आम जनमानस व पर्यटक सावधान रहें और नदी-नालों के किनारों पर न जाएं। इस बीच राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को हल्की बारिश हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम में ठंडक महसूस की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News