अगले छह दिन प्रदेश के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 05:21 PM (IST)

(शिमला) : हिमाचल प्रदेश के लिए अगले छह दिन भारी रह सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बारिश ने अब तक प्रदेशवासियों को काफी परेशान किया है। मुख्यरूप से कांगड़ा में बारिश का कहर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों में बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब ही रहेगा। कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश व गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। उक्त जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश व गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। 25 जुलाई तक हिमाचल में मौसम खराब रहेगा। बारिश के चलते लैंडस्लाइड व पेड़ उखड़ने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News