पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में हो रहा है सुधार

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 10:21 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। आईजीएमसी के डाॅक्टर्स का कहना है कि उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। डाॅक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। उनका आॅक्सीजन लेवल भी 96 तक बना हुआ है। पूर्व सीएम पिछले एक माह से अस्पताल में भर्ती है। कल उनका कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उनकी देखभाल करने वाले नर्स भी चार दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाई गई थी। आपको बता दे कि इससे पहले वीरभद्र सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। शिमला से शिफ्ट होने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से सटे मोहाली के मैक्स अस्पताल में अपना इलाज करवाया था। दो सप्ताह तक इलाज के बाद वह शिमला लौटे थे। लेकिन, कुछ दिन बाद शिमला में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई तो उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News