डाॅक्टरों की मांगें जायज, एसोसिएशन से शीघ्र करेंगे वार्ता : धनीराम शांडिल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 11:30 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रदेश के डाॅक्टरों की मांगें जायज हैं तथा शीघ्र ही इनकी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी। यह बात मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डाॅक्टरों की मांगों को पूरा करने के लिए कैबिनेट के माध्यम से रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए आऊटसोर्स या अन्य माध्यमों से रखे गए कर्मचारियों को भविष्य में होने वाली नियुक्तियों में तरजीह देने का आश्वासन दिया। 

धनीराम शांडिल ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श संस्थान के तौर पर स्तरोन्नत कर दिया जाएगा। शांडिल ने कहा कि सरकार प्रदेश में एयर एम्बुलैंस सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी काम कर रही है तथा इसी दृष्टिकोण से स्वास्थ्य संस्थानों का ढांचागत विकास किया जा रहा है। डाॅ. शांडिल ने कहा कि मंडी का शिवरात्रि मेला देवी-देवताओं का मेला है। यह बड़ी खुशी की बात है कि आज भी मेले की जो पुरानी परंपराएं हैं, उन्हें पूरे मान-सम्मान के साथ पूरी श्रद्धा से निभाया जाता है। इस मौके पर धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर, डीसी एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन, महापौर वीरेंद्र भट्ट, एसपी साक्षी वर्मा व एएसपी सागर चंद्र सहित अन्य गण्यमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News