इन तीन विभागों के मुखिया एक साथ रिटायर, अगले के लिए होने लगी लॉबिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 05:17 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र) : सूबे के 3 प्रमुख विभाग वन, जल शक्ति और बागवानी महकमे के मुखिया सोमवार को एक साथ रिटायर हो गए हैं। वन विभाग की मुखिया एवं पीसीसीएफ डॉ. सविता की रिटायरमैंट के साथ ही इस पद के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो वन विभाग के नए मुखिया के लिए राज्य में कार्यरत 3 वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल सरकार को भेजा गया है लेकिन डीपीसी के लिए कागज पूरे न होने से वीरवार को नए मुखिया की तैनाती नहीं हो पाई। वरिष्ठता सूची के मुताबिक पीसीसीएफ रैंक के वीके तिवारी, एसडी शर्मा, समीर रस्तोगी और एआर रैड्डी वन विभाग का नया मुखिया बनने के लिए सबसे आगे हैं लेकिन चारों आईएफएस अधिकारी इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राज्य से बाहर दूसरे प्रदेशों में सेवाएं दे रहे हैं। इनके बाद पीसीएफ प्रबंधन राजीव कुमार, पीसीएफ वन्य प्राणी अजय श्रीवास्तव और कुछ दिन पहले पीसीएफ पदोन्नत किए गए डॉ. पवनेश में से किसी एक को वन विभाग का नया मुखिया लगाया जा सकता है। डीपीसी के बाद किसे वन विभाग की कमान सौंपी जाए, यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तय करेंगे।

हेम चंद और जोबटा में से एक को मिलेगी बागवानी की कमान

बागवानी निदेशक के पद पर 3 बार सेवा विस्तार के बाद जेपी शर्मा भी सेवानिवृत्त हो गए हैं। वरिष्ठता के आधार पर नया निदेशक बनने के लिए संयुक्त निदेशक हेम चंद सबसे आगे हैं लेकिन शैक्षणिक योग्यता की वजह से डॉ. गोविंद सिंह जोबटा का नाम भी नए निदेशक के लिए लिया जा रहा है। गोविंद जोबटा एमएससी हैं। 

संजीव कौल को मिल सकती है जल शक्ति विभाग की कमान

जल शक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता नवीन पुरी भी वीरवार को रिटायर हो गए हैं। उनके स्थान पर वरिष्ठता के आधार पर डब्ल्यूएसएसओ निदेशक संजीव कौल का प्रमुख अभियंता बनना लगभग तय है क्योंकि आईपीएच विभाग में 2 प्रमुख अभियंता हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी महकमे में मुख्य अभियंता एसके अत्री भी वीरवार को रिटायर हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News