वो मौत के साथ कर रहा था सफर और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 05:39 PM (IST)

हमीरपुर : कहते हैं कि जब किसी मौत आती है तो लाख जतन करो उसे रोक पाना नामुमकिन होता है। कई बार मौत भी ऐसे ऐसे मौके अख्तियार करती है कि सहसा ही विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के नादौन थाना क्षेत्र में हुआ है, जिस पर लोग मुश्किल से यकीन कर पा रहे हैं। यहां एक युवक को चलती बाइक पर सांप ने डस लिया, जिससे उस युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुमार (36) पुत्र देशराज निवासी गांव फसटे बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे सांप ने चलती बाइक पर ही डस लिया। हड़बड़ाहट में युवक बाइक से नियंत्रण खो बैठा और वहीं गिर गया। आसपास के लोगों ने पीड़ित युवक को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। हालांकि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चलती बाइक पर सांप ने कैसे काट लिया, मगर आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतक को इस बात का पता ही नहीं चला होगा कि कहीं बाइक में ही सांप लिपटा हुआ हो। इसके अलावा सांप के पेड़ या अन्य स्थान से गिरने के बाद हादसा हुआ हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News