डाॅक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी पर हाईकोर्ट ने सरकार को दिए ये आदेश, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:40 PM (IST)

शिमला (मनोहर): हाईकोर्ट ने राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में डाॅक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे को लेकर दायर याचिकाओं में प्रदेश सरकार को ताजा स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए। मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी व न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पीएससी एवं सीएचसी में सफाई कर्मचारियों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार से शपथ पत्र दायर करने को कहा है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि अधिकांश सीएचसी एवं पीएचसी में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है तथा जो कुछ सफाई कर्मचारी हैं, उन्हें आऊटसोर्स के आधार पर लगाया गया है। आऊटसोर्स के आधार पर लगाए इन कर्मचारियों को कम पैसे देकर उनका शोषण को रहा है। जनहित में दायर किए गए मामले में मेडिकल स्टाफ की कमी के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया है।

प्रार्थी की ओर से कहा गया कि स्वास्थ्य केंद्रों में डाॅक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों की भारी कमी है। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं। भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों के दिशा-निर्देशों के अनुसार भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों की कमी है।

अदालत ने बलवंत सिंह ठाकुर व दविंदर शर्मा द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर ये आदेश पारित किए, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घणाहट्टी (शिमला) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी में मेडिकल स्टाफ की कमी को उजागर किया गया है। जनहित में दायर याचिकाओं को विस्तार देते हुए कोर्ट ने राज्य के सीएचसी व पीएचसी में डाॅक्टरों और कर्मचारियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News