तूफान का कहर : ट्रेड फेयर के डोम की छत उड़ी, मकान पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 01:28 AM (IST)

हमीरपुर/नादौन: जिलाभर में तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं कई जगह घरों को नुक्सान भी पहुंचा है। टौणी देवी में चल रहे ट्रेड फेयर का मंगलवार रात को आए तूफान से डोम उड़ गया जिसके चलते डोम में लगी करीब 50 दुकानों का सारा सामान टूट गया, जिससे व्यापारियों को करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा। ट्रेड फेयर के आयोजक मनजीत सिंह ने बताया कि तूफान से डोम के तिरपाल फट गए तथा डोम में लगी दुकानें भी टूट गईं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने रात को आए तूफान के चलते सड़क व वर्षाशालिका में रात गुजारी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों को हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाए।  

PunjabKesari

पेड़ गिरने से बाल-बाल बचा परिवार 
नादौन उपमंडल के कांगू में मंगलवार रात को चली तेज आंधी में एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर मकान पर गिर गया। यह मकान दारा सिंह का है जो घटना के समय अपने परिवार सहित मकान के अंदर सो रहा था। इस पूरी घटना में दारा सिंह का परिवार बाल-बाल बचा। उसने बताया कि जैसे ही पेड़ मकान पर गिरा तो इस दौरान पूरा मकान जोर से हिला तथा मकान के छज्जे टूटकर नीचे गिर गए। उसने बताया कि पेड़ गिरने से मकान की दीवारों में दरारें आ गई हैं तथा आधा मकान रहने के लिए असुरक्षित हो गया है। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News