बारिश का कहर : कहीं घर ढहे तो कहीं फसलें तबाह

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 11:08 PM (IST)

बिलासपुर: लगातार हो रही बरसात के कारण जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड़ गांव में 2 परिवारों के मकान गिर गए। जानकारी के अनुसार गसौड़ गांव के सीता राम और लज्या देवी का मकान भारी बारिश के चलते गिर गया। जब मकान गिरा तो लज्या देवी (55) का परिवार मकान के अंदर ही सो रहा था। लज्या देवी ने बताया कि रात करीब अढ़ाई बजे उनके घर की एक दीवार गिर गई। जब यह दीवार गिरी उस समय लज्या देवी अपनी बहू और पोते-पोती के साथ घर में ही सो रही थी। घर की दीवार बाहर की तरफ  गिरी। यदि यह दीवार अंदर की तरफ  गिरती तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दूसरी तरफ  लज्या देवी के पड़ोसी सीता राम के मकान की भी दीवार गिर गई है। सीता राम के मकान की जब यह दीवार गिरी उस समय सीता राम के घर के सदस्य दूसरे मकान में सो रहे थे। इस हादसे में कोई भी जानमाल की हानि नहीं हुई है। दोनों परिवार आई.आर.डी.पी. से संबंध रखते हैं। जुखाला पंचायत के उपप्रधान जगदीश ठाकुर और पटवार सर्कल स्याहुला के पटवारी प्रेम लाल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का दौरा किया। पटवारी प्रेम लाल ने कहा कि मौके का दौरा कर राहत प्राकलन तैयार किया जा रहा है। 

PunjabKesari

नाले के पानी ने तबाह की मक्की की फसल
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टकरेड़ा की टकरेड़ा-छो हरिजन बस्ती के लोगों पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भारी पड़ रही है। विभाग की लापरवाही से लोगों की मक्की की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। विभाग ने गांव में नाले में एक छोटी पुली का निर्माण करवाया था लेकिन इस पुली से निकलने वाले पानी का बहाव विपरीत दिशा में जाने से लोगों की मक्की की फसल खराब हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का मुहाना बहुत छोटा है जबकि यहां पर पानी ज्यादा आता है। इसके लिए विभाग को एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिया के एक ओर सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की थी ताकि उनकी उपजाऊ भूमि में पानी न जा सके। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन वर्मा ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पानी को रोकने के लिए विभाग उचित कदम उठाएगा। हलका पटवारी विजय कुमार ने कहा कि टकरेड़ा-छो में वर्षा से हुए नुक्सान की सूचना मिली है। शीघ्र ही घटनास्थल का दौरा कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News