दुर्गा अष्टमी पर चिंतपूर्णी मंदिर में हुआ हवन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:06 AM (IST)

ऊना ( सुरेन्द्र शर्मा ) : श्री दुर्गा अष्टमी के अवसर पर धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में विशेष हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना की गई। कोरोना महामारी के चलते मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा लेकिन पुजारियों ने विधि विधान से विश्व कल्याण के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। इसमें डीसी ऊना संदीप कुमार विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने आहुतियां दी। मंदिर में केवल पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी। भक्तों की भीड़ से भरा रहने वाले  मंदिर में वीरानी देखने को मिली। दुर्गा अष्टमी और नवरात्रों में पहली बार हुआ जब भक्तों के बिना माता की पूजा अर्चना हुई। डीसी ऊना ने विशेष रूप से पूजा की तथा सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News