आचार संहिता के बीच चिंतपूर्णी के ठठल में गाड़ी से पकड़ा 14 लाख कैश, SST ने की कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 02:56 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके चलते अवैध करेंसी, नशीले सामान, गिफ्ट आइटम्स आदि को लेकर स्टेटिक सर्विलांस टीमें अलर्ट मोड पर हैं। इसी के तहत चुनाव आयोग द्वारा गठित एसएसटी ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 14 लाख कैश पकड़ा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ठठल क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम ने नाका लगाया हुआ था और गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान टीम ने एक कार की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया। कार चालक कैश सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिमिट से ज्यादा पकड़े गए कैश के चलते कार्रवाई के लिए इन्कम टैक्स अधिकारी को विशेष रूप से बुलाया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अम्ब विवेक महाजन ने बताया कि इस मामले में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने बनती कार्रवाई के तहत बरामद किए गए 14 लाख 8 हजार 170 रुपए की नकदी को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान चल रही चैकिंग के दौरान अगर आपके पास 50000 रुपए से ज्यादा कैश या 10000 रुपए से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आइटम मिलता है तो आपको कैश एवं वस्तुओं के उचित दस्तावेज आदि दिखाने होंगे। यदि आप उससे जुड़े दस्तावेज जैसे कि बिल या बैंक स्टेटमैंट दिखाने में असफल रहते हैं तो उस स्थिति में आपके कैश या गिफ्ट आइटम को जब्त किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here