आपको सलाम! स्टाफ कम फिर भी चला रहे काम

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:28 AM (IST)

पालमपुर : व्यवस्था पूर्ण हो तो हर कोई अक्सर अच्छे परिणाम दे ही देता है लेकिन व्यवस्था व सीमित साधनों में उच्च कार्यप्रणाली की मिसाल सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पालमपुर व थुरल उपमंडल ने कायम की है। गत माह से हो रही बरसात से जहां आई.पी.एच. विभाग पालमपुर व थुरल उपमंडल को करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति का सामना करना पड़ा। गंभीर परिस्थितियों के बावजूद भी पालमपुर व थुरल उपमंडल में लोगों को पेयजल अभाव से दो-चार नहीं होने दिया गया।

हालांकि विभाग के पास स्वीकृत स्टाफ के स्थान पर मुट्ठीभर स्टाफ ही विद्यमान है। विभागीय अधिकारियों की दूरगामी सूझबूझ से दोनों उपमंडलों में भारी बारिश से कई पेयजल मुख्य पाइप लाइनें टूटने के बावजूद भी लोगों तक पेयजल पहुंचाया जा रहा है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पालमपुर विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कई वर्र्षों से कार्य कर रहा है। गत वर्षों से विभाग  पालमपुर व बैजनाथ क्षेत्र के लोगों के घर-द्वार तक पेयजल पहुंचाने की दिशा में 30 पेयजल योजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिसमें अधिकांश योजनाओं को पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया है जबकि करीब 8 योजनाओं पर विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News