किन्नौर की हर्षिता नेगी ने बढ़ाया मान, बीए एलएलबी ऑनर्स में हासिल किया गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 06:08 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के खवांगी गांव से संबंधित हर्षिता नेगी को तमिलनाडु राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय तिरुचिरापल्ली से बीए एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त करने पर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। हर्षिता नेगी को 2017-2022 बैच बीए एलएलबी (ऑनर्स) तमिलनाडु राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय तिरुचिरापल्ली में आयोजित डिग्री प्रोग्राम के चौथे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। हर्षिता नेगी की इस उपलब्धि ने जिला किन्नौर के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है तथा अभिभावकों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, जिस पर ग्रामीणों ने हर्षिता नेगी व अभिभावकों को बधाई भी दी है। हर्षिता नेगी के पिता ठाकुर दास नेगी देहरादून में ओएनजीसी में जीएम इलैक्ट्रीकल के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। हर्षिता को शुरू से ही किताबें पढ़ने और गाने सुनने का शौक रहा है। हर्षिता नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा है कि किसी भी उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता तो होती ही है परन्तु साथ में जीवन में कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए उद्देश्य भी जरूरी होता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News