विधानसभा उपाध्यक्ष ने JP Nadda से उठाया चम्बा मैडीकल कॉलेज का मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 09:38 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने चम्बा मैडीकल कॉलेज और चुराह विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में भेंट की। भेंट के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने विशेषकर चम्बा मैडीकल कॉलेज में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला प्रदेश का दूरदराज का जिला है, ऐसे में जिला के लोगों के लिए चम्बा मैडीकल कॉलेज से बहुत आशाएं जुड़ी हुई हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने मैडीकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण को भी जल्द शुरू करने की बात कही।

तीसा अस्पताल में मिले डायलिसिस की सुविधा

विधानसभा उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से यह भी आग्रह किया कि चुराह घाटी विस्तृत और दूरदराज क्षेत्र में फैली हुई है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर भी घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत दरकार है। उन्होंने नड्डा से आग्रह करते हुए कहा कि चुराह घाटी के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। इसके अलावा तीसा अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी मुहैया की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News