Hamirpur: रूट पर जाने के लिए तैयार थी बस, फिर अचानक हो गया ये हादसा

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:45 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एचआरटीसी वर्कशॉप से रूट पर जाने के लिए तैयार बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा आज सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने बस को स्टार्ट तो कर दिया था, लेकिन हैंड ब्रेक की स्थिति चेक नहीं की। जैसे ही चालक बस से बाहर निकला, बस लुढ़कने लगी और वर्कशॉप के पास बने शेड में जा घुसी।  

यह हादसा तब हुआ जब बस उतराई की दिशा में थी और ब्रेक न लगे होने की वजह से बस नियंत्रण से बाहर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से बस को शेड से बाहर निकाला।

इस घटना के बाद एचआरटीसी मंडल हमीरपुर के डीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News