Hamirpur: सुक्खू सरकार ने 2 साल में प्रदेश पर चढ़ाया 96,500 करोड़ से ज्यादा का कर्ज : अनुराग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:48 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा सेली हाईड्रो कंपनी को 64 करोड़ रुपए बकाया नहीं चुकाने पर दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश को कांग्रेस सरकार का निकम्मापन बताते हुए इसे कांग्रेस की कार्यपद्धति पर काला धब्बा बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जनहित की बजाय मित्रहित में आकंठ डूबी हिमाचल की कांग्रेस सरकार आए दिन अपने निकम्मेपन से देवभूमि के मान-सम्मान को धूमिल कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लापरवाही के चलते हिमाचल हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली में हिमाचल की आन-बान-शान हिमाचल भवन को अटैच करने का आदेश इस कांग्रेस सरकार की कार्यपद्धति पर काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विफलता से पहले ही हिमाचल आर्थिक आपातकाल झेल रहा है और ऐसे में दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की का आदेश हिमाचल प्रदेश के लिए अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनाने के 2 साल के भीतर प्रदेश पर 96,500 करोड़ से ज्यादा का कर्ज चढ़ा दिया।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ये सरकार न जनभावनाओं पर और न ही अपने वायदों पर खरी उतर पाई और तो और कांग्रेस सरकार कार्यप्रणाली से आज हिमाचल की चारों ओर जगहंसाई हो रही है। कभी शौचालय पर टैक्स की बात, कभी समोसे की सीआईडी जांच और अब हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश से साफ है कि ये सरकार पूरी तरह दिशाहीनता व दिवालियापन की शिकार हो चुकी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज प्रदेश 96 हजार करोड़ के कर्जे में डूब गया है और यही हालात रहे तो इस साल के अंत तक यह एक लाख करोड़ पहुंच जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News