हमीरपुर-शिमला राजमार्ग की हालात खस्ताहाल, लोगों में पनपा गहरा रोष (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 02:19 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर-शिमला राजमार्ग पर दोसड़का के पास सड़क कार्य धीमी गति से होने से लोगों में गहरा रोष पनपा हुआ है। धूल मिट्टी की वजह से परेशानी से जूझ रहे लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द काम पूरा करने की गुहार लगाई है। सड़क की टायरिंग का काम पिछले कुछ दिनों से चला हुआ है लेकिन इस काम के चलते स्थानीय लोगों ने विभाग पर ठंडे बस्त से काम करने का आरोप लगाया है। वहीं सडक पर से बजरी के पत्थर उछल कर दुकानों के अंदर घुस रहे हैं। जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
PunjabKesari

स्थानीय महिलाओं का कहना है कि गाड़ियों की आवाजाही के चलते आवाजाही करना मुश्किल बना हुआ है और धूल मिट्टी उड़ने से हर वक्त परेशानी हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि धूल मिट्टी से बहुत परेशानी हो रही है। इससे निजात मिलनी चाहिए। महिलाओं का कहना है कि सड़क के किनारे नालियां भी नहीं बनाई जा रही है जिससे गंदे पानी की भी समस्या बनी हुई है। लोगों का कहना है कि सड़क काम के लिए नियमित पानी का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है जिस कारण धूल से पूरा बाजार भर गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि धूल मिट्टी की समस्या से निजात दिलाई जाए और सड़क कार्य जल्द पूरा किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News