Hamirpur: कार खाई में गिरी, एक की मौत 3 घायल

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:25 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): बजरोल क्षेत्र में होली के उपलक्ष्य पर शुक्रवार दोपहर तक माहौल काफी खुशनुमा बना था परन्तु दोपहर बाद जब लोगों को कार दुर्घटना में स्थानीय युवक की मौत की खबर की जानकारी मिली तो माहौल गमगीन हो गया। इस कार दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक साहिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी घियाण तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित 4 युवक सवार थे। इसमें बाकी युवकों को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार सिविल हॉस्पिटल टौणी देवी में किया जा रहा है।

रितिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार करीब साढ़े 4 बजे उसके गांव के युवक साहिल ने उसे फोन कर कार में कक्कड़ की तरफ घूमने चलने को कहा। इसके कुछ देर बाद रितिक, विशाल भाटिया, साहिल और कार चला रहा युवक आदित्य कार में सवार होकर घूमने निकल पड़े। इस दौरान कार चालक आदित्य ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 900 फुट नीचे जा गिरी।

इस घटना में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी युवकों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया। शिकायतकर्त्ता ने इस दुर्घटना का जिम्मेदार कार चालक आदित्य (23) पुत्र चंद्रशेखर निवासी चायल तहसील कंडाघाट जिला सोलन को ठहराया है। जानकारी के मुताबिक कार चालक युवक साहिल का दोस्त था और उसके पास उसके घर आया था। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तुरंत हरकत में आई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि दुर्घटना के समय युवकों ने किसी नशे का सेवन किया था या नहीं। इसका खुलासा बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले की पुष्टि एसएचओ सुजानपुर राकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News