Hamirpur: चयन आयोग ने 4 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 07:17 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने 4 अलग-अलग पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि लैब असिस्टैंट पोस्ट कोड-961 के एक पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 4 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डाक्यूमैंट वैरीफिकेशन 18 नवम्बर को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में होगी। डा. विक्रम महाजन ने बताया कि असिस्टैंट कम्प्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड-966 के एक पद के लिए हुई लिखित परीक्षा में 5 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डाक्यूमैंट वैरीफिकेशन भी 18 नवम्बर को होगी।

सचिव ने बताया कि डिस्पैंसर पोस्ट कोड-967 के 11 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 33 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी डाक्यूमैंट वैरीफिकेशन 16 नवम्बर को होगी। मत्स्य अधिकारी पोस्ट कोड-978 के 2 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 8 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनकी डाक्यूमैंट वैरीफिकेशन 18 नवम्बर को निर्धारित की गई है। डा. विक्रम महाजन ने बताया कि सभी परीक्षा परिणाम आयोग की वैबसाइट एचपीआरसीएएचपीजीओवी इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News