Hamirpur: नवरात्रों में महंगाई की मार, टमाटर 100 पार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 12:56 PM (IST)

हिमाचल डेस्क (सुभाष): नवरात्रों और त्यौहरी सीजन के चलते सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर के दाम एक हफ्ते में ही 50 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं प्याज के रेट भी 70 से पार हो गए हैं। लहसुन तो पिछले काफी दिनों से आम आदमी की थाली से गायब हो चुका है लेकिन अदरक भी 120 से 140 रुपए बिक रहा है।

अगर फलों की बात की जाए तो केला जो पहले 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से बिकता था, अब 70 से 80 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है। सेब का सीजन होते भी बड़सर उपमंडल में 120 से 140 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।

सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है, लेकिन सरकार इन बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि फलों और सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News