Hamirpur: एम्स बिलासपुर के लिए महिला गार्ड की होगी भर्ती, आऊटसोर्स आधार पर भरे जाएंगे पद
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:03 PM (IST)
हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे हमीरपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के लिए महिला सुरक्षा गार्ड के पदों हेतु आऊटसोर्स आधार पर भर्ती करेगा। इस अवसर पर निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कर्नल पीएस अत्री ने बताया कि वीर नारियां, भूतपूर्व सैनिकों या सेवारत सैनिकों की मैट्रिक पास पत्नियां व बेटियां इन पदों के लिए पात्र हैं, जिनकी आयु 1 जनवरी, 2026 को 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उम्मीदवारों को डिस्चार्ज बुक या आश्रित कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य डिप्लोमा, प्रशिक्षण या अनुभव से संबंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को ईपीएफ सहित कुल 24 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निगम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

