अंतर जिला स्तरीय अंडर-25 में हमीरपुर ने चंबा को नौ विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 04:32 PM (IST)

नादौन : अंतर जिला स्तरीय अंडर-25 एक दिवसीय प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में हमीरपुर ने चंबा को नौ विकेट से हराया। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि नादौन के अटल बिहरी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में  चंबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चंबा ने 10 विकेट पर 34.5 ओवरों में 125 रन बनाए। रिश्ब ने 36 रन, मोक्ष 36 और सक्षम ठाकुर ने 24 रन बनाए। हमीरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृदुल सरोच 3 विकेट, शौर्य , साहिल, दिव्यांश ने 2-2 विकेट लिए जबकि रोहित ने 1 विकेट चटकाया। हमीरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल जस्वाल 59 और चौतन्य शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहे और शुभम अरोड़ा 41 रन बनाए। चंबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिशी महाजन ने 1 विकेट हासिल किया। इस मैच में हमीरपुर ने चंबा को 9 विकेट हराया ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News