Hamirpur: SC-OBC उम्मीदवारों को UPSC और HPPSC परीक्षाओं के लिए मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 03:39 PM (IST)

हमीरपुर। एडीएम हमीरपुर राहुल चौहान ने बताया कि  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन सितंबर 2022 से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है। यह केंद्र यूपीएससी, एचपीपीएससी और संबद्ध सेवा परीक्षाओं के लिए 100 एससी और ओबीसी उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक नामांकित उम्मीदवार को एक वर्षीय पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति माह चार हजार रुपये का वजीफा भी प्रदान किया जाता है। सत्र 2024-25  के लिए प्रवेश प्रक्रिया 9 नवंबर को शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है ।

उन्होंने कहा कि  जिले के पात्र एससी और ओबीसी उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग और मासिक वजीफे का लाभ उठाना चाहिए । उम्मीदवार प्रवेश हेतु https://cuhimachaldaceadmission.samarth.edu.in/index.php  लिंक पर आवेदन कर सकते हैं । 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News