HRTC ड्राइवरों की भारी कमी से जूझ रहा हमीरपुर, 10 रूट बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:21 PM (IST)

बड़सर: हिमाचल पथ परिवहन निगम बस कंडक्टर व ड्राइवरों की भारी कमी से जूझ रहा है। स्टाफ की कमी के कारण इस समय अकेले जिला हमीरपुर में ही 10 के लगभग बस रूट बंद चल रहे हैं। ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों के बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पिछले कई वर्षों से चल रहे पुराने रूट भी कई कई दिनों तक बंद चल रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम में इस समय चालक व परिचालकों की काफी कमी चल रही है। निगम के कई कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं जबकि उनके स्थान पर नई भर्तियां नहीं की गई हैं। चालक व परिचालकों की कमी के चलते 8 से 10 रूटों पर बसें नहीं दौड़ पा रही हैं। 

मैहरे-शाहतलाई-दियोटसिद्ध- हमीरपुर बस रूट पिछले लगभग दो हफ्तों से अचानक बंद कर दिया गया है। स्कूल कालेज में पढ़ने वाले छात्र व इलाके के गरीब लोग भी महंगी दरों पर टैक्सियों के जरिए सफर करने पर मजबूर हैं। बब्बी शर्मा, नवजोत शर्मा, मनजीत कुमार, त्रिलोक चंद, अरविंद पठानिया, जगदेव सिंह, किरण पठानिया, तृप्ता देवी, सुलोचना व हुकमी देवी का कहना है कि आजकल टैक्सियों को मनमाने पैसे देने पड़ रहे हैं या फिर पैदल सफर करना पड़ रहा है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग भारी परेशानियां उठा रहे हैं। लोगों ने सरकार व परिवहन विभाग से तुरंत बस सेवा बहाल करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News