Hamirpur: आरसेटी में बैंक सखियों ने सफलतापूर्वक पूरा किया प्रशिक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 09:05 AM (IST)

हमीरपुर। आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचाकर समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त की जाने वाले बैंक कॉरेसपोंडेंट यानि बीसी-सखी के लिए आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मट्टनसिद्ध स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 बीसी-सखी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संस्थान के निदेशक ने अजय कुमार कतना ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग (आईआईबीएफ) ने ऑनलाइन माध्यम से इन प्रतिभागियों की परीक्षा भी ली, जिसमें ये सभी प्रतिभागी सफल हुईं।

समापन अवसर पर अजय कुमार कतना ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा बैंकिंग योजनाओं एवं सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News