Hamirpur: बिना दस्तावेज खैर की लकड़ी ले जा रहा ट्राला पकड़ा, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 12:49 PM (IST)
हिमाचल डेस्क, (जैन) : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जीहण गांव के पास वन विभाग नादौन की टीम ने एक ट्राले में बिना दस्तावेज भरकर ले जाई जा रही खैर की लकड़ी बरामद की है। यह लकड़ी बिना परमिट के ले जाई जा रही थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी राजीव सूद ने बताया कि बी.ओ. सुरेश कुमार की अगुवाई में वन रक्षक अर्जुन तथा सौरभ की टीम ने यह कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि जीहण में टीम ने नाका लगा रखा था और इसी दौरान एक ट्राले को निरीक्षण के लिए रोका गया। इस ट्राले में खैर के 39 पीस भरकर ले जाए जा रहे थे। जब टीम ने चालक मुकेश कुमार से इस लकड़ी का परमिट मांगा तो वह कोई भी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
इसके बाद विभाग ने यह मामला पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here