हैली टैक्सी सेवा देगी चुराह को नई पहचान, देश-विदेश से पर्यटक करेंगे घाटी का रुख

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:23 PM (IST)

चम्बा (विनोद): विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा की कुदरती खजाने से भरपूर चुराह घाटी को साहसिक पर्यटन और हैली टैक्सी सेवा आने वाले समय में एक नई पहचान देगी। उन्होंने यह बात सोमवार को बैरागढ़ क्षेत्र में भोपाल बेस्ड निजी संगठन जुनून साच पास टूर एंड ट्रैवल और हाईलैंड ट्रैकर्ज द्वारा संयुक्त तौर पर शुरू किए गए एडवैंचर कैंप के मौके पर कही।  उन्होंने कहा कि चुराह घाटी में ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इन संभावनाओं का दोहन करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी शामिल किया जाएगा ताकि देश-विदेश से पर्यटक इस खूबसूरत घाटी का रुख करें।

विभिन्न जगहों पर हैलीपैड के निर्माण की योजना 
उन्होंने कहा कि पर्यटन स्वरोजगार का एक ऐसा बेहतरीन जरिया है जो न केवल लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करता है। बल्कि समग्र तौर पर पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होता है। चुराह घाटी को हैली टैक्सी सेवा से जोड़ने के मकसद से विभिन्न जगहों पर हैलीपैड के निर्माण की भी योजना है। हैलीपैड एडवैंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के अलावा आपात स्थिति में भी कारगर भूमिका अदा करेंगे। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग को इस घाटी को लेकर एक ऐसी कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा है, जिससे चुराह में एडवैंचर टूरिज्म को नई दिशा मिले। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News