ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र संपन्न, पुजारियों के साथ सैंकड़ों भक्तों ने डाली आहुति(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 12:24 PM (IST)

ज्वलामुखी (पंकज शर्मा): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 9 दिनों से चल रहे गुप्त नवरात्रों का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। मंदिर परिसर में एसडीएम अंकुश शर्मा व मंदिर अधिकारी विशन दास शर्मा व पुजारी वर्ग ने हवन पूजा का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर न्यास सदस्य पुजारी व आचार्य मधुसूदन शर्मा, सौरव शर्मा व प्रशांत शर्मा ने विधिवत मंत्रोउच्चारण से आहुतियां डलवाईं। इस दौरान 71 पुजारी व ब्राह्मणों ने आहुतियां डालीं। इस मौके पर मंदिर न्यास सदस्य, कर्मचारी व शहर के प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित रहे।
PunjabKesari, Worship Image

इस अवसर पर सैंकड़ों भक्तों ने पूर्णाहुति डालकर पुण्य फल प्राप्त किया। पुजारी प्रशांत ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रबुद्ध ब्राह्मणों व पुजारियों ने लगातार 9 दिन तक जप व पाठ किया। 9 दिन तक चलने वाले इन गुप्त नवरात्रों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। पुजारी अविनेद्र ने कहा कि विश्व शांति व जनकल्याण के लिए पुजारी महासभा मंदिर न्यास के सहयोग से इस आयोजन को सदियों से करती चली आ रही है।
PunjabKesari, Worship Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News