हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी: ड्राइवर ने स्टेयरिंग छोड़ बाहर लटक दौड़ाई गाड़ी, फिर पुलिस ने थमाया चालान का तोहफा..

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:32 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर इन दिनों स्टंटबाजी के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक गाड़ी चलाते हुए स्टेयरिंग छोड़कर दरवाजे पर खड़ा नजर आ रहा है। इस खतरनाक हरकत को देखकर लोग हैरान रह गए। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर जानबूझकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा है।स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सोलन पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के आधार पर गाड़ी की पहचान की और चालक का 2500 रुपये का चालान कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के स्टंट न केवल अवैध हैं, बल्कि बहुत ही खतरनाक भी होते हैं।

पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी पंजाब के फिरोजपुर RTO में रजिस्टर है और गाड़ी साजन खर्बत के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो फाजिल्का में अबोहर रोड पर राधा स्वामी कॉलोनी में रहता है। गाड़ी का ऑनलाइन चालान किया गया है, इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस गाड़ी को कौन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि यह केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन नहीं है, बल्कि अपने साथ दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और ऐसे स्टंट्स से दूर रहें, जिससे किसी की जान खतरे में न पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News