Mandi: मंडी के गुलशन गर्ग ने जीता ''वॉइस ऑफ शिवरात्रि'' का खिताब, ये रहे फर्स्ट और सैकेंड रनरअप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:51 PM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में पहली बार आयोजित हुई 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' प्रतियोगिता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया! इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में मंडी के गुलशन गर्ग ने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया और 'वॉइस ऑफ शिवरात्रि' का खिताब अपने नाम किया। उपायुक्त मंडी एवं महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने उन्हें 51000 रुपए की ईनामी राशि देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में लुधियाना (पंजाब) के विकास वीके ने पहले रनरअप का स्थान हासिल किया और 31000 रुपए की ईनामी राशि प्राप्त की। वहीं करसोग (मंडी) के आनंद कुमार ने दूसरा रनरअप बनकर 21000 रुपए की ईनामी राशि जीती।
3 राऊंड में हुई कड़ी टक्कर
प्रतियोगिता 3 राउंड में हुई, जिसमें पहला राऊंड बॉलीवुड सॉन्ग, दूसरा फोक या भक्ति संगीत और तीसरा सेमी-क्लासिकल फ्यूजन था। गुलशन ने 'रमता जोगी', 'चल मेरी जिंदे' और 'सांवरे तोरे बिन' जैसे शानदार गाने गाकर निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विकास ने 'तेरी दीवानी', 'जोगी उतर पहाड़ों आया' और 'अलवेला सजन' गाकर समां बांधा। वहीं आनंद ने 'तुमसे लगी मेरी लगन', 'लाड़ी सरजुए साठ बोलो' और 'कुहु कुहु बोले कोयलिया' जैसे बेहतरीन गीतों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा शिमला के शुभम चोपड़ा को 'बेस्ट स्टेज परफॉर्मर' का खिताब मिला, जबकि जोगिंद्रनगर की रागिनी को 'यूनीक वॉइस' का अवॉर्ड दिया गया।
इन्होंने निभाई जज की भूमिका
प्रतियोगिता को जज करने के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. उमा (डिग्री कॉलेज सुजानपुर), डॉ. हेमराज चंदेल (डिग्री कॉलेज कोटसेरा), डॉ. मनोहर (डिग्री कॉलेज बिलासपुर) और बॉलीवुड सिंगर अरविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here