जीएस बाली का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति : मुकेश अग्निहोत्री

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 06:31 PM (IST)

नगरोटा बगवां (ब्यूरो): स्थानीय ओबीसी भवन में स्वर्गीय जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व सुजान सिंह पठानिया के निधन के उपरान्त जीएस बाली का चले जाना कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाली ने मंत्री व विधायक रहते प्रदेश के लिए जो किया है उसको सदैव याद रखा जाएगा।
PunjabKesari, Congress Leader Image

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं नदौनता के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बाली के कम आयु में ही हमें छोड़ कर इस दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदाई है। बाली एक ऐसी शख्सियत थे, वह जो कहते थे करते थे। कांग्रेस पार्टी व प्रदेश के लिए किए गए उनके कार्यों हमेशा स्मरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भविष्य में भी ऐसी शख्सियत की भरपाई कर पाना असंभव है।
PunjabKesari, Congress Leader Image

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि बाली का बहुत कम आयु में ही चले जाना अति दुखद है। मैं भगवान से कामना करता हूं कि उनके परिवार को इस सदमे से उभरने की शक्ति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी व हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ स्वर्गीय जीएस बाली का करीब 40 वर्ष का राजनीतिक सफर रहा है। हर सुख-दुख में वह साथ खड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि बाली ने प्रदेश, जिला व नगरोटा बगवां के विकास को जो नई दिशा प्रदान की है उसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News