GS बाली ने इस शहर को दिए करोड़ के तोहफे

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 02:40 PM (IST)

नगरोटा बगवां: परिवहन मंत्री जीएस बाली ने 17 सितंबर को नगरोटा बगवां और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 60 करोड़ रुपए की लागत की अन्य विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए है। उन्होंने बलधर में 15 करोड़ की लागत से बनने वाली स्टेट ऑफ आर्ट आईटीआई की आधारशिला रखी और कहा अपनी प्रकार यह जिला में एक ही आईटीआई होगी तथा इसमें ऑटोमोबाइल की कक्षाएं चलेंगी। इतना ही नहीं बाली ने  ठारू पंचायत में स्थित टिल्ला में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया।  साथ ही शिव मंदिर टिल्ला के लिए 50 हजार रुपए देने का एेलान किया।सेराथाना में 15 लाख की लागत से निर्मित सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय भवन तथा कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने दो करोड़ की लागत से सदरपुर-टांडा सड़क के विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया तथा तीन करोड़ 50 लाख से निर्मित होने वाले मूंदलाधार से जोगल खड्ड पुल की आधारशिला रखी।

9 करोड़ से निर्मित थियेटर ब्लॉक का उद्घाटन
बताया जा रहा है कि , राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में बाली ने 9 करोड़ से निर्मित थियेटर ब्लॉक का उद्घाटन किया।  इसके साथ ही  15 करोड़ से बनने वाले वास्तुकार खंड का शिलान्यास किया। एक करोड़ की लागत से बनाई गई मूमता, बंडी, मसंदकड़ व कच्छरेहड़ पेयजलापूर्ति तथा 51 लाख की लागत से निर्मित बेहड़ा, बंजर, अमतराड़ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। अमतराड़ में जोगल खड्ड पर 65 लाख रुपए की लागत से बनने फुटब्रिज की आधारशिला रखी।  मस्सल तथा शाहपुर में निदेशक तकनीकी शिक्षा राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा कुमारी सरिता को कम्प्यूटर आप्रेटर व प्रोग्रामिंग में देशभर में प्रथम आने पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सरकार की ओर से 50 हजार रुपए तथा अपनी ओर से 21 हजार रुपए उत्तेजना के रूप में दिए।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News